रांची: टीएसी की आज बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को स्थगित कर दिया गया है। बैठक स्थगित किए जाने की सूचना मंगलवार देर रात जारी की गई, जिसमें कहा गया है कि “अपरिहार्य कारणों” के चलते यह निर्णय लिया गया है।
बैठक को लेकर पहले से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, क्योंकि भाजपा नेताओं को बैठक का एजेंडा समय पर प्राप्त नहीं हुआ था। भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब बैठक से एक दिन पहले तक एजेंडे की कॉपी नहीं मिलती है, तो बैठक की सार्थकता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
इस बैठक में एक अहम प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, जिसमें आदिवासी समुदाय को अपने थाना क्षेत्र से बाहर 20 डिसमिल जमीन खरीदने की अनुमति देने का मुद्दा शामिल था। यह विषय आदिवासी समाज के आवास अधिकारों से जुड़ा हुआ है, और लंबे समय से चर्चा में रहा है।
बैठक रद्द होने से एक ओर जहां इस मुद्दे पर निर्णय टल गया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो सकते हैं। अब देखना होगा कि अगली बैठक कब बुलाई जाती है और इस पर क्या निर्णय लिया जाता है।