Friday, August 8, 2025

Related Posts

Talent Search Test 7 से 9 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2024 एवं सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईस-2025 आवश्यक सूचना

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार कॉउन्सिल ऑन साईंस एण्ड टेक्नोलॉजी (बीसीएसटी), तारामंडल, पटना द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 एवं सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईस-2025 प्रतियोगिता परीक्षा पूरे बिहार में 30 नवंबर से 2 दिसंबर सफलतापूर्वक विभाग अंतर्गत सभी राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में आयोजित की गई।

कक्षा 06 से 12 तक के छात्र/छात्राओं ने गणित विषय में कुल-63613 पंजीकृत किये थे, जिसमें कुल-31143 छात्र/छात्रा परिक्षा में सम्मिलित हुए। इसी प्रकार विज्ञान विषय में कुल-67411 छात्र/छात्रा पंजीकृत किए जिसमें कुल 32128 छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुए। अगली परीक्षा की तिथि दिनांक 7 से 9 दिसंबर तक होना प्रस्तावित है, जिसमें कुल चार पालियों में क्रमश 10:00 से 11:00 पूर्वाह्न, 12:00 से 01:00 अपराह्न, 02:00 से 03:00 अपराह्न एवं 04:00 से 05:00 अपराह्न में परीक्षा ली जायेंगी।

जिलास्तर पर तृतीय से दसवां स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6 वीं से 12वीं तक के लिये श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 एवं सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स 2025 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- North Bihar में तीन बिजली योजनाओं को मिली कैबिनेट की मंजूरी

Talent Search Test Talent Search Test Talent Search Test

Talent Search Test

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe