गुमला : जिला में आजादी के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाना भगतों के द्वारा पटेल चौक से कचहरी परिसर तक काला झंडा, लाल झंडा व सफेद झंडा लेकर आंदोलन किया और नारे लगाए. आंदोलन कर रहे टाना भगतों ने कहा कि हम लोग झारखंड सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि अब टाना भगत जागरूक हो गए हैं. हम अपना हक, अधिकार की लड़ाई के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगी. टाना भगत ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर महात्मा गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन में शामिल हुए. आज भी टाना भगत महात्मा गांधी को अपना आदर्श या कहें कि अपना भगवान मानते हैं.
रिपोर्ट : रणधीर निधि
देश मना रहा 73वां गणतंत्र दिवस, उपमुख्यमंत्री ने किया झंडोत्तोलन