Tata Power DDL का ऐलान: रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजनों के लिए 24 घंटे में मिलेगा अस्थायी बिजली कनेक्शन

नई दिल्ली, 17 सितंबर 2025 – त्योहारी सीजन को देखते हुए Tata Power DDL ने उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि आगामी रामलीला, दुर्गा पूजा और अन्य आयोजनों के लिए उपभोक्ताओं को 24 घंटे के भीतर ‘तत्काल’ अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि उपभोक्ता नजदीकी डिवीजन कार्यालय के कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर या फिर आधिकारिक वेबसाइट www.tatapower-ddl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Tata Power DDL का सुरक्षा पर जोर :

त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ और सार्वजनिक आयोजनों को देखते हुए टाटा पावर-डीडीएल ने बिजली खंभों, स्ट्रीट लाइटों, तारों और सबस्टेशनों की जांच तेज कर दी है। कंपनी ने लोगों से सुरक्षित वायरिंग करने और ईएलसीबी (Earth Leakage Circuit Breaker) लगाने की अपील की है ताकि करंट और आगजनी जैसी घटनाओं से बचा जा सके।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा :

“त्योहारों के सीजन में बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उपभोक्ता सभी औपचारिकताएं पूरी करते ही 24 घंटे में अस्थायी कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। शादी-ब्याह जैसे आयोजनों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।”

उत्तरी दिल्ली की लगभग 90 लाख आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर-डीडीएल, दिल्ली सरकार और टाटा पावर का संयुक्त उद्यम है। निजीकरण के बाद कंपनी ने एटीएंडसी नुकसान को 53% से घटाकर केवल 5.5% कर दिया है, जो इसकी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

Visit our website : https://22scope.com

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img