Chatra Accident : चतरा जिले के संघरी घाटी में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अनियंत्रित टेलर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में टेलर के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, रिश्तेदार के घर जा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत…
Chatra Accident : शव निकालने में पुलिस को लगे 12 घंटे
घटना इतनी दर्दनाक थी कि दोनों के शव वाहन में ही बुरी तरह फंसे हुए थे। शव को वाहन से बाहर निकालने में प्रशासन को 12 घंटे से अधिक समय लग गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, रिश्तेदार के घर जा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत…
घाटी के तीखे मोड़ और खाई की गहराई के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। घटनास्थल पर जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : डबल मर्डर से दहली रांची! गला रेतकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…
चतरा से हंटरगंज की ओर जा रही थी वाहन
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रात के समय का बताया जा रहा है जब टेलर चतरा से हंटरगंज की ओर जा रही थी। संघरी घाटी के खतरनाक मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे टेलर सीधे गहरी खाई में जा गिरा।
ये भी पढ़ें- Breaking : 15 मई को बुलाई गई कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकता है मुहर…
मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले चालक और खलासी के रूप में की गई है। पुलिस उनके परिजनों को सूचित करने के साथ-साथ टेलर मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
Highlights