Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ : कोडरमा में राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता

ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ : कोडरमा में राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता- ‘‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’’

की तर्ज पर ‘‘ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ’’ के संदेश के साथ

कोडरमा में पहली राज्यस्तरीय वुमन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

कोडरमा के चारडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय स्टेट लेवल

वुमेन्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के तकरीबन ढाई सौ महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

प्रतियोगिता में खिलाड़ी से लेकर रेफरी और स्कोरर तक महिलाएं ही है.

पहली बार महिलाओं के लिए अलग से ताइक्वांडो प्रतियोगिता

राज्य में यह पहला मौका है जब महिलाओं के लिए अलग से ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अब तक महिला और पुरुष वर्ग के सम्मिलित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी. कोडरमा में में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी कुमार गौरव ने दीप प्रज्वलित कर किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा के साथ-साथ कैरियर के लिए भी ताइक्वांडो बेहतर मार्ग साबित हो सकता है. लगातार राज्य के खिलाड़ी ताइक्वांडो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल कर रहे हैं.

उत्साहित नजर आ रहीं हैं महिला खिलाड़ी

वहीं दूसरी तरफ राज्य के अलग-अलग जिलों से आई महिला खिलाड़ी भी पहली बार महिलाओं के लिए अलग से चैंपियनशिप आयोजित होने से उत्साहित नजर आ रही है. महिला खिलाड़ियों की माने तो महिलाओं के लिए अलग से चैंपियनशिप आयोजित होने से उनका उत्साह दोगुना हो गया है और पदक हासिल करने के लिए वे जोर आजमाइश में लगी हुई है. महिला खिलाड़ियों ने बताया कि ताइक्वांडो में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए परिवार से लेकर सरकार तक हर स्तर पर मदद की जा रही है.

राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा मौका

शनिवार देर शाम इस प्रतियोगिता का आगाज हुआ और आज शाम इसका समापन भी हो जाएगा. इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महिला खिलाड़ियों को ना सिर्फ पुरस्कृत किया जाएगा बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना दमखम दिखाने का मौका मिल सकेगा. बहरहाल ताइक्वांडो के जरिए बेटियां अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद निभा रही है और इस प्रतियोगिता के जरिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संकल्प को दोहरा रही हैं.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe