लाल कलम चलाना पड़ गया महंगा
Jehanabad– हेडमास्टर की जमकर धुनाई – मध्य विद्यालय, धाना डिहरी के प्रधानाध्यपक को
अपनी शिक्षिका की उपस्थिति पंजी पर लाल कलम चलाना महंगा पड़ गया.
लाल कलम से नाराज शिक्षिका इस कदर भड़की की अपने पति के साथ मिलकर हेडमास्टर साहब पर
हमला कर दिया. इस मामले में हेडमास्टर विकास कुमार ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.
बताया जा रहा है कि हेडमास्टर साहब विकास कुमार सुबह आठ बजे विद्यालय पहुंच गये थें,
लेकिन तब तक शिक्षिका रीना कुमार विद्यालय नहीं पहुंची थी.
हेडमास्टर साहब को प्रखंड संसाधन केन्द्र के लिए भी निकलना था.
शिक्षिका को उपस्थित नहीं देखकर हेडमास्टर साहेब ने शिक्षिका की उपस्थिति पंजी पर लाल निशान लगा दिया,
लाल निशान लगाने के कुछ देर बाद शिक्षिका भी पहुंची और लाल निशान देखते ही वह आगबबूला हो गयी.
हेडमास्टर की जमकर धुनाई – शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई की सूचना नहीं है
दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गयी.
घायल अवस्था में हेडमास्टर को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया.
शिक्षा के मंदिर में इस तरह के वारदात से ग्रामीणों के बीच भी बेचैनी है, ग्रामीण पूरे मामले की जांच करवाने की मांग
कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
रिपोर्ट- गौरव सिन्हा
हेड मास्टर ने कड़कती धूप में छात्र से लगवाया झाड़ू, गश खाकर छात्र गिरा, सर में गंभीर चोट
Highlights