हजारीबागः राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने शिक्षक दिवस पर एक अनुकरणीय उदहारण पेश किया। रेलवे हाई स्कूल साहिबगंज से मेट्रिक तक की पढ़ाई करने वाले हिमांशु शेखर चौधरी ने 92 वर्षीय अपने शिक्षक जॉन अग्रवाल और उनकी शिक्षिका पत्नी एडलिन तिर्की का उनके हजारीबाग स्थित आवास जाकर उनकी चरण वंदना की, उनका पैर धोया। उन्हें फल, ड्राई फ्रूट, मिठाई और अंग वस्त्र प्रदान कर छात्र जीवन में दिए गए। संस्कारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
1984 में मेट्रिक पास करने वाले छात्रों के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित हिमांशु शेखर चौधरी द्वारा शिक्षक के प्रति सम्मान के भाव से गुरु जॉन अग्रवाल ह्रदय से आह्लादित दिखें। शिक्षक दिवस पर विगत कई वर्षों से अपने शिक्षक जॉन अग्रवाल को सम्मानित करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने उनके हजारीबाग स्थित आवास आना हिमांशु शेखर चौधरी का संस्कारों के प्रति समर्पण और विरासत के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, कार्यकारी मुख्य सूचना आयुक्त जैसे पदों पर रहने के बाद वर्तमान में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष पद पर आसीन हिमांशु शेखर चौधरी द्वारा शिक्षक दिवस पर पेश की गई पहल से वर्तमान पीढ़ी को भी सबक लेते हुए संस्कार युक्त शिक्षा को आत्मसात करने की ओर अग्रसर होना चाहिए।
रिपोर्टः शशांक शेखर