पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। बिहार में मतदान में लोगों का उत्साह भी अच्छा खासा दिख रहा है। बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान करने के लिए दिग्गज भी मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। सुबह सुबह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन के समीप मध्य विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया तो लालू यादव अपने परिवार संग वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया।
इसके अलावा बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भी वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं। जिन्होंने देश में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी को बढ़ाया है उनके खिलाफ वोट का चोट अवश्य करें।
तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का है और इस लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार बनें। बाबा अंबेडकर के लिखे संविधान के हिफाजत की घड़ी है जो हम लोगों को करना है। बिहार के लोगों का मिजाज टनाटन है और लोग महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के मुद्दे पर वोट देंगे। वहीं दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जा रहे हैं और जो बात होगी वह भी आपलोगों को बताएँगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
VOTE IN PATNA: मजा लें फ्री समोसा के साथ ही कई अन्य आकर्षक ऑफर का
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Vote Vote Vote
Vote
Highlights