पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जापान यात्रा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा के लिए मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा कि तेजस्वी किसी सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जापान जा रहे हैं। तेजस्वी यादव 24 अक्टूबर से एक नवंबर तक जापान यात्रा पर जा रहे हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत दी।
एसके राजीव की रिपोर्ट