पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ दिल्ली से पटना लौटते ही सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक बार फिर समाज सुधार अभियान को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनकी यात्रा का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनसे सवाल पूछ रहे हैं. राज्य में बेरोजगारी का आलम है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट है. यह हम नहीं बल्कि नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है. इन सभी विषयों पर हमने सिर्फ उनसे सवाल पूछा है और उनके जवाब का आज भी हमें इंतजार है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज सुधार यात्रा तो ठीक है, लेकिन इसे कौन सुधारेगा. राज्य की जनता ने कुर्सी आप को सौंपी है, तो बेहतर करना भी आप ही का काम है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले नीतीश कुमार अपने अधिकारी, मंत्री और सरकार को सुधार लें. बता दें कि समाज सुधार यात्रा को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि हम उनकी बातों को नोटिस नहीं करते हैं.
वहीं झारखंड सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 25 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल कम करने की घोषणा की गई है. जिसको लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बराबर कहते हैं कि बिहार सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है. उसके बावजूद भी राज्य की जनता को सरकार बिजली महंगी दे रही है. जबकि देशभर में बिजली बिहार की तुलना में उतनी महंगी नहीं है. बिहार में बिजली की उत्पादन क्यों नहीं कर रहे हैं. आप दूसरे से बिजली खरीदते हो और राज्य की जनता को महंगी दरों बेचते हो. सरकार का दायित्व बनता है कि अपने राज्य की जनता को कम दरों पर बिजली मुहैया कराएं. पेट्रोल और डीजल पर टैक्स राज्य सरकार कम कर सकती है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. तेजप्रताप यादव पर हुए एफआईआर के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि हम देखें नहीं हैं.
रिपोर्ट : शक्ति
मैं सिर्फ काम की बातों पर ध्यान देता हूँ, जानिये तेजस्वी ने ऐसा क्यों कहा ?