मधेपुरा : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मधेपुरा के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कुमारखंड और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के कॉमर्स कॉलेज के मैदान में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उमड़ी भीड़ के बीच उन्होंने लोगों से सिंहेश्वर से राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल और मधेपुरा से राजद प्रत्याशी प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।

तेजस्वी ने जनता को संबोधित करते हुए NDA सरकार पर जमकर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में सरकार बदलना है। नई सोच और नई दिशा की सरकार बनाना है। 20 वर्षों के शासनकाल से जनता ऊब चुकी है। मौजूदा सरकार में घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है। लोगों को दाखिल खारिज व जाति प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर इंदिरा आवास लेने तक में घूस देने पड़ते हैं। लोगों को न्याय के लिए भटकना पड़ता है।
सरकार बनने पर सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी किया जाएगा – तेजस्वी
उन्होंने कहा उनकी सरकार बनने पर सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी किया जाएगा। उन्होंने मंच से वादा करते हुए कहा उनकी सरकार बनी तो बिहार के हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बेरोजगारी और पलायन की समस्या दूर करने का प्रयास करेगी। अपराध को खत्म किया जाएगा। उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किए। मौके पर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी की बिहार में चुनावी सभा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में तेजस्वी के साथ मंच करेंगे साझा
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights
 























 














