सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन में शामिल आईपी गुप्ता सुबह पटना से सहरसा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। तेजस्वी यादव आज सहरसा से चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। इसके बाद वह सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार 20 साल में पलायन नहीं रोक पाए – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग नया बिहार बनाएंगे। सीएम नीतीश कुमार 20 साल में पलायन नहीं रोक पाए। हम बिहार के लोगों को चिंतामुक्त करेंगे। बिहार को नंबर-1 बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी से डराने की कोशिश की जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि मैं जुमलेबाजी नहीं, काम करने आया हूं, बस एक मौका दीजिए।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर जताई हमदर्दी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हमदर्दी भी जताई। उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया गया है। बीजेपी उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में? उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के लोगों को बाहरी ताकतें नियंत्रित करना चाहती हैं।

तेजस्वी अगर CM बनेगा बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे
नेता प्रतिपक्ष चुनावी दौरे को लेकर पटना से निकल गए हैं। चुनावी दौरे से पहले उन्होंने सीएम पद का नया नामांकरण कर दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी अगर सीएम बनेगा बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि हमने जो वादा किया है उन सभी बातों को पूरा करेंगे। हमने कहा है कि हम परिवार के प्रत्येक सदस्य जहां सरकारी नौकरी में लोग नहीं है। हम उनको नौकरी देंगे। हमने जीविका दीदी के बारे में भी घोषणा किया है। हम सभी एक-एक घोषणा को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर तेजस्वी जो बोलता है वह करता है, वह हमने 17 महीने में करके दिखाया है।
तेजस्वी जो बोलता है वह करके दिखाता है
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जिस तरह की घोषणा हमने की है उसे तरह की घोषणा निश्चित तौर पर सरकार भर कर ले लेकिन हमारी हमारा विजन नहीं ला सकती हम अपने वादों पर खड़ा हो जाएंगे अगर हम मुख्यमंत्री बने तो हम सभी घोषणाओं को लागू करेंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा यह कहा जाने पर की लोग जंगल आज को नहीं बोलेंगे उन्होंने कहा कि बिहार में अल जंगल राज क्या है 55 से अधिक घोटाले हुए जिसे प्रधानमंत्री ने खुद एक चुनावी मंच से कहा था उन घोटाले में जांच का क्या हुआ वह घोटाला क्या हुआ उन्होंने कहा दिनदहाड़े गोलियां चल रही है लोगों की हत्या हो रही है असल में जंगल राज वही है। प्रधानमंत्री इन सब चीजों पर कुछ बोलते हैं क्या। कई जगह चुनावी सभा है। सिमरी बख्तियारपुर और कई स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
महागठबंधन की घोषणा में NDA में बौखलाहट है – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की घोषणा में एनडीए में बौखलाहट है। इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा तेजस्वी का एक सपना है, बिहार को नंबर वन स्टेट बनाएं। टूटी-फूटी झूठी बात हम नहीं कहते हैं जो कहते हैं वह करते हैं। हमारी जुबान कच्ची नहीं पक्की है। बिहार में जो बिहार के आशाएं हैं जो अपेक्षाएं हैं, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और कार्रवाई किसी बिहार को बाहर न जाना पड़े। पढ़ाई, दवाई व कमाई के कारण ऐसा बिहार हम लोग बनाएंगे।

तेजस्वी जब CM बनेगा तो पूरे 14 करोड़ बिहारवासी CM बनेंगे
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब सीएम बनेगा तो पूरे 14 करोड़ बिहारवासी सीएम बनेंगे। यानी चिंता मुक्त हम लोग बनाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री आज बिहार आ रहे हैं, इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि फैक्ट्री लगाएंगे। बिहार में यह नहीं चलेगा। अमित शाह ने मना कर दिया की जमीन नहीं है।
यह भी पढ़े : दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights
















