Sunday, August 17, 2025

Related Posts

तेजस्वी ने कहा- BJP के इशारे पर हो रही वोटों की डकैती

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी बुधवार की अलहे सुबह अपने सरकारी एक पोलो रोड आवास पर प्रेसवार्ता की। तेजस्वी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा कई प्रवक्ता मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP), एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर वोटों की डकैती हो रही है, विपक्ष के वोट कम किए जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि अगर खुलासे होंगे तो बीजेपी की बोलती बंद हो जाएगी। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी के देवर के दो वोटर आईडी कार्ड है।

जब खुलासा होने लगा है तो बीजेपी की बोलती बंद है – तेजस्वी

विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि जब खुलासा होने लगा है तो बीजेपी की बोलती बंद है। आज तक चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। एसआईआर प्रक्रिया में जो खामियां हैं, हम उन्हें उजागर करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब चुनाव आयोग को हथियार बना लिया गया है। 2020 के चुनाव का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम 12 हजार वोट से हारे थे, 10 सीटें हमें हरवा दी गई थीं।

यह भी देखें :

दोहरी नीति चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं और हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी जो बीजेपी नेता हैं और संभावित रूप से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार भी होंगी। उनके पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो ईपीआईसी आईडी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्मला देवी के देवर के पास भी दो ईपीआईसी आईडी हैं। तेजस्वी के अनुसार, कई वोटरों को यह लोग ‘अनट्रेसेबल’ या ‘मृतक’ घोषित कर देते हैं, लेकिन जिन बीजेपी नेताओं के पास दो-दो वोटर आईडी हैं और जो संभवतः चुनाव लड़ेंगे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। तेजस्वी ने कहा कि यह दोहरी नीति चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं और हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।

तेजस्वी की फिर चेतावनी, कहा- कर सकते हैं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा चुनाव बहिष्कार की फिर से चेतावनी दी है। उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के बिहार संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया का नाम भी बिहार की वोटर लिस्ट में दर्ज है, जबकि वे मूल रूप से गुजरात के हैं।

तेजस्वी का आज एक और खुलासा

1. निर्मला देवी बीजेपी की बड़ी नेत्री और मुजफ्फरपुर की मेयर है।

2. इनके पास एक दो EPIC ID – REM1251917 और GSB1835164 है।

3. इनके एक ही विधानसभा में दो अलग अलग बूथ पर दो अलग-अलग वोट है।

4. दो अलग-अलग EPIC कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है।

5. SIR में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे।

6. मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे?

7. इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि मेयर ने ख़ुद साइन किए।

8. चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग अलग EPIC Card के साथ, दो अलग-अलग उम्र के साथ, एक ही विधानसभा में इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए?

यह भी पढ़े : SIR मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा- कल हमारा डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिला, नहीं मिला संतुष्ट जवाब

अंशु झा और विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe