पटना : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज यानी थोड़ी देर पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों और गरीबों के हितों को देखते हुए हमारी सरकार जैसे ही सरकार में आती है। वैसे ही 2016 में बने अधिनियम से ताड़ी को मुक्त किया जाएगा।
Highlights
बिहार में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पूरे बिहार में किसानों और नौजवानों से संवादों हुआ है। बिहार में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। फार्म भरने का शुल्क छात्रों का माफ किया जाएगा। परीक्षा देने के लिए आने जाने का किराया दिया जाएगा। माई बहन योजना के साथ गैस सिलिंडर 500 रुपए करेंगे। पासी समाज कह रहा है कि निरा योजना पूरी तरह फ्लॉप है।
यह भी देखें :
तेजस्वी ने पासी समाज के लिए कर दी बड़ी घोषणा
तेजस्वी यादव का पासी समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। ताड़ी को लेकर पुराना कानून लागू करेंगे। 2016 में बना कानून खत्म करेंगे। लालू प्रसाद ने ताड़ी पर टैक्स खत्म किया था। हाईकोर्ट ने शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया था।शराबबंदी पुलिस के लिए हथकंडा बन गया है। तस्करों के साथ पुलिस मिली हुई है। शराबबंदी बिहार में फेल ही चुकी है।हम चाहते है बिहार नशामुक्त समाज बने पर बिहार में कुछ और चल रहा है। आठ सालों में 12 लाख 79 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया। हर महीने औसतन 12 हजार गिरफ्तारी होती है। सभी पासी समाज कह रहा है कि निरा योजना यूरी तरह फ्लॉप है। पासी समाज दो प्रतिशत संख्या में है जो खराब स्थिति में है। पासी समाज आर्थिक और सामाजिक तौर पर प्रताड़ना झेल रहे हैं। पुलिस थाने में ले जाकर पिटाई करती है।
यह भी पढ़े : सांसद सुधाकर का सरकार पर हमला, कहा- Bihar के बजट में लूट
महीप राज की रिपोर्ट