तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर हमला, कहा- अभी तक 12 पुल ध्वस्त हुए दोनों एकदम खामोश

तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर हमला, कहा- अभी तक 12 पुल ध्वस्त हुए दोनों एकदम खामोश

पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का केंद्र और बिहार सरकार पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना जारी है। आज यान गुरुवार को भी सोशल मीडिया एक्स पर बिहार की डबल इंजन सरकार की नाकामियों को लेकर लगातार हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन गिर रहे पुलों पर को लेकर करारा हमला किया है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर तीखा वार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि चार जुलाई यानी आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा है। कल तीन जुलाई को ही अकेले पांच पुल गिरे। 𝟏𝟖 जून से लेकर अभी तक 𝟏𝟐 पुल ध्वस्त हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खामोश एवं निरुत्तर है। सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें। सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज और गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके हैं।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर निशाना, कहा- बिहार के इस खूनी राज को आप क्या नाम देंगे?

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: