Thursday, July 17, 2025

Related Posts

राज्यपाल के अभिभाषण पर Tejashwi का तंज, कहा ‘सदन में खोलेंगे सरकार का पोल’

[iprd_ads count="2"]

पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सेशन का पहला दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 3 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानमंडल में राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान Tejashwi ने राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत करने की बात कही साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने वही भाषण पढ़ा है जो उन्हें सरकार की तरफ से लिख कर दी गई है।

Tejashwi ने कहा कि राज्यपाल ने जो भाषण दिया उसमें समझ ही नहीं आ रहा है कि उन्होंने 2015, 2020 या 2024 का भाषण दिया है। अगर उन्हें पढना ही था तो वे नीति आयोग का रिपोर्ट भी पढ़ देते। साक्षरता के मामले में बिहार फिसड्डी है, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, किसानों की आय में फिसड्डी है। पलायन, बेरोजगारी, गरीबी में नंबर 1 है ये सब भी उन्हें बताना चाहिए था। राज्यपाल अभी हाल ही में बिहार आये हैं, सबको पता भी है कि पिछले एक वर्ष में सरकार ने कोई काम किया नहीं है।

हम खोलेंगे सरकार का पोल

सरकार ने जो भी झूठ सच लिख कर दिया उन्होंने अपने अभिभाषण में कहा है। सदन में अब अभिभाषण में जब चर्चा होगी तो हमलोग सरकार का पोल खोलेंगे। हम पोल ऐसा खोलेंगे कि जैसे अब तक सरकार के पास कोई जवाब नहीं मिला वैसे ही आगे भी जवाब नहीं मिलेगा। बजट सत्र सबसे महत्वपूर्ण सत्र होता है और हम चाहते हैं कि सदन सही ढंग से चले। सदन में नियम और संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है।

RJD विधायक ने भाजपा को कहा ‘वाशिंग मशीन’, तेजस्वी के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा…

इस दौरान Tejashwi ने उनके दो विधायकों के सत्ता पक्ष के साथ बैठने को लेकर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि आज तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया। आप अगर विपक्ष के विधायक को अपने साथ बैठा रहे हैं तो बैठाइए लेकिन किस नियम से बैठा रहे हैं ये भी बताइये। अगर हमलोगों ने व्हीप के खिलाफ कुछ काम किया है तो नियम है कार्रवाई होनी चाहिए।

Tejashwi ने पूछा सत्ता पक्ष के लिए नियम अलग है क्या?

हमारे सदस्यों की सदस्यता आनन फानन में छीन ली जाती है लेकिन व्हीप का उल्लंघन हो रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हम तो पूछना चाहते हैं कि सत्ता पक्ष के लिए नियम और संविधान कुछ अलग होता है क्या? Tejashwi ने कहा कि हमें तो लोग सलाह देते हैं कि उन विधायकों के खिलाफ कोर्ट जाइये लेकिन हम चाहते हैं कि लोकतंत्र का यह मंदिर पवित्र रहे इसलिए हम कोर्ट नहीं जा रहे हैं। आप उपचुनाव करवा कर उन्हें फिर से जीत दिला कर मंत्री बना कर अपने साथ बैठा लिजिये हमें दिक्कत नहीं है।

विधानमंडल का Budget Session आज से, सीएम ने सभापति से की मुलाकात तो लेफ्ट विधायक बेड़ियों में पहुंचे…

सीएम का है अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार

इस दौरान Tejashwi ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय हैं हम उनका सम्मान करते हैं। अभी जो उन्होंने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है यह अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार किया है। अब उनका समय खत्म हो चुका है, अब वे फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। He is an old model. He doesn’t have any vision, roadmap and he got 20 years. बिहार की जनता ने उन्हें 20 वर्ष दिया फिर भी बिहार सबसे अधिक पिछड़ा है, बिहार में सबसे अधिक पलायन है तो किसका दोष है। बिहार सरकार को 2014 के बाद स्थिरता नहीं मिली है।

चुनाव आयोग भाजपा की चीयर लीडर

Tejashwi ने कहा कि उनका मकसद है कि जदयू पर कब्ज़ा कर लो। अब जो भी दिख रहा है उससे दिख रहा है कि भाजपा अब कमांड कर रही है और नीतीश कुमार निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। नीतीश कुमार के जितने भी साथी हैं वे सब लोग दिल से भाजपा के हो चुके हैं। समय का इंतजार कर रहे हैं, शरद जी की बनाई पार्टी को ये लोग कब्ज़ा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। Tejashwi ने चुनाव आयोग को भाजपा का चीयर लीडर बताया और कहा कि यह चीयर लीडर कुछ भी कर ले लेकिन बिहार की जनता ने मन बना लिया है और हर हाल में बिहार की सत्ता बदलेगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Patna: त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच चलेगा विधानसभा का Budget Session, डीएम और एसएसपी ने…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट