पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत धनुकी मोड़ से सुबह-सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। बता दें कि टेंपो ड्राइवर युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। अगमकुआं थाना को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। घटनास्थल पर दलबल के साथ प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू किया। वहीं मौके से तीन कारतूस के खोखा बरामद भी किए गए हैं। बता दें कि मौके पर अगमकुआं थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडेय भी मौजूद हैं।
टेंपो ड्राइवर की हत्या कर नालीनुमा गड्डें में पलट दिया
बताया जाता है कि धनुकी मोड़ के पास में उधर से टेंपो पर दो-तीन लोग बैठे हुए थे। उसी क्रम में टेंपो वाले युवक को अपराधियों ने कई गोलियां दाग दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधियों ने टेंपो ड्राइवर को नालीनुमा गड्ढा में उलट दिए और वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश है कि धनुकी मोड पर प्रशासन का ड्यूटी रहता है और सुबह-सुबह ही दिनदहाड़े घटना हो गई।
यह भी देखें :
शव की पहचान नहीं हो पायी है, पुलिस कर रही है जांच
वहीं लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह इस तरह की घटना घटित हो गई तो वहां पुलिस की ड्यूटी किस काम की है। जबकि वहां पर लगातार 112 की गाड़ियां लगी रहती है। धनुकी मोड काफी व्यस्ततम चौराहा है। यहां बड़े-बड़े प्रतिष्ठान के साथ-साथ प्रतिष्ठित औद्योगिक कार्य भी होते हैं। इस तरह की दिनदहाड़े घटना हो जाना यह बहुत बड़ी बात है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी टेंपो ड्राइवर की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच पड़ताल कर रहे हैं इसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर मामला क्या है।
हर्ष फायरिंग ने ली एक बच्ची की जान
पटना सिटी क्षेत्र के गौरीचक थाना के नया थाना पंचरुखिया थाना के पास संगत मोहल्ले में शनिवार की रात्रि को बर्थडे पार्टी में फायरिंग की जा रही थी। लोग नशे की हालत में इधर उधर गोलियां चला रहे थे। बर्थडे पार्टी के अवसर पर उन्हें यह भी होश नहीं था कि बगल में सारे रिहायशी मकान है, कहीं भी कोई घटना घटित हो सकती है। उन्हें किसी का चिंता नहीं किसी का डर नहीं बल्कि अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। बगल में एक चार साल की बच्ची बैठी थी, गोली उसकी सर में जाकर लगी लोगों ने उसे उठाकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।


सरकार लाख दवा कर लें कि शराब और अपराध बंद, हम नहीं मान सकते – परिजन
परिजनों ने बताया कि बगल में ही बर्थडे पार्टी मना रहे थे। बहुत सारे लोग नशे की हालात में थे। अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे जिसमें हमारी बच्ची को गोली लगी जिसकी मौत हो गई है। लोगों कहना है कि सरकार लाख दावा कर दे कि शराब बंद है, अपराध मुक्त है। पिता का कहना है कि जान तो हमारी बच्ची को गई है वह कैसे निर्णय ले सकते हैं। परिजन और लोगों में बच्ची की मौत को लेकर काफी आक्रोश है। पहले वह गौरीचक थाना था अब नया थाना पचरूखिया थाना संगत मोहल्ला है जहां यह घटना घटित हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजन में बच्ची के चाचा और भाई पहुंचे हैं। सभी पोस्टमार्टम रूम के पास ही बैठे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : बच्चा चोर को लोगों ने पकड़ा और जमकर कर दी धुनाई…
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights