धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव: जनरल डिब्बों की संख्या घटी, स्लीपर कोच बढ़े

धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव: जनरल डिब्बों की संख्या घटी, स्लीपर कोच बढ़े

रांची: दिसंबर के महीने में धनबाद से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में रेलवे ने अस्थायी बदलाव किए हैं। इन ट्रेनों में जनरल डिब्बों की संख्या घटाकर स्लीपर कोच बढ़ाए जा रहे हैं। यह फैसला यात्रियों की सुविधा और स्लीपर कोच की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस बदलाव में पूर्व रेलवे की 16 जोड़ी (32) ट्रेनों को शामिल किया गया है, जिनमें जम्मूतवी, दुर्गियाना, संपर्क क्रांति, और अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

बदलाव का कारण और प्रभाव

रेलवे ने बताया कि यह बदलाव केवल अस्थायी है और अलग-अलग दिनों में जनरल डिब्बों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, जनरल डिब्बों की कमी से कम दूरी के यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जबकि स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को राहत मिलेगी।

किन ट्रेनों में होगा बदलाव

  1. कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151/13152):
    • 15 और 17 दिसंबर: चार की जगह तीन जनरल डिब्बे रहेंगे।
    • स्लीपर कोच सात से बढ़कर आठ हो जाएंगे।
  2. कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस (12319/12320):
    • 4, 11 और 12 दिसंबर: चार जनरल डिब्बों के बजाय तीन रहेंगे।
    • स्लीपर कोच सात से बढ़ाकर आठ कर दिए जाएंगे।
  3. कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357/12358):
    • 14 और 16 दिसंबर: चार जनरल डिब्बों के बदले तीन लगाए जाएंगे।
    • स्लीपर कोच सात से बढ़ाकर आठ किए जाएंगे।
  4. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12329/12330):
    • 10 और 11 दिसंबर: चार जनरल डिब्बों की जगह तीन रहेंगे।
    • स्लीपर कोच आठ से बढ़कर नौ हो जाएंगे।
  5. जालियांवाला बाग एक्सप्रेस (12379/12380):
    • 13 और 15 दिसंबर: चार के बजाय तीन जनरल डिब्बे रहेंगे।
    • स्लीपर कोच आठ से बढ़ाकर नौ कर दिए जाएंगे।

अन्य प्रभावित ट्रेनें

पूर्व रेलवे की कई अन्य ट्रेनें भी इस अस्थायी बदलाव से प्रभावित होंगी, जिनमें शामिल हैं:

  • कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस
  • कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस
  • सियालदह-हल्दीबाड़ी दार्जिलिंग मेल
  • भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
  • गोड्डा-एलटीटी एक्सप्रेस
  • आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस
  • जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
  • कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस
  • सियालदह-बामनहाट उत्तरबंग एक्सप्रेस
  • सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
  • सियालदह-अलीपुरद्वार कंचनकन्या एक्सप्रेस
Share with family and friends: