Tender Commission : आज ईडी के सामने मनीष क्या खोलेंगे राज, सफेदपोश की धड़कने है तेज !

Ranchi : टेंडर कमीशन (Tender Commission) मामले में ईडी ने IAS अफसर मनीष रंजन को को फिर से समन जारी किया है। जिसको लेकर आज मनीष रंजन ने पूछताछ होने वाली है।

ये भी पढ़ें-Tender Commission : मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड इतने दिन बढ़ी, अब आगे… 

पूछताछ में शामिल होने के लिए IAS अफसर मनीष रंजन हीनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। टेंडर घोटाले मामले में ईडी पूछताछ के बाद इस मामले में और भी कई राज खुलने की आशंका जताई जा रही है।

  • IAS Manish Ranjan reaches ED Office
  • To be questioned in Tender Commission Management Case
  • Earlier Minister Alamgir Alam arrested by ED
  • Manish Ranjan had evaded last summon
Tender Commission : जाने क्या है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के यहां पैसों का पहाड़ बरामद किया था। पुलिस ने दोनों के ठिकानों से करीब 37 करोड़ रुपए बरामद किया था। जिसके बाद ईडी ने पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें- Love Affairs : प्रेमी के साथ राते रंगीन, पति सोता घर के बाहर, अंदर पत्नी और प्रेमी, फिर जो हुआ…

जिसके बाद दोनों से पूछताछ के दौरान ईडी को टेंडर कमीशन घोटाले का पता चला। इसी मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया। जिसके बाद पूछताछ के दौरान ही ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। अभी फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।

टेंडर कमीशन मामले में मनीष रंजन से होगी पूछताछ

पूछताछ के दौरान ही ईडी ने शक के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव रह चुके आईएएस मनीष रंजन को पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया था। पर मनीष रंजन ने पूछताछ में शामिल होने के लिए समय की मांग की थी। जिसके बाद ईडी ने 28 मई यानि की आज मनीष रंजन को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी ने समन जारी करते हुए मनीष रंजन को फिर से आज को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने समन जारी करते हुए ईडी ने मनीष रंजन को पूछताछ के लिए हिनू स्थित ईडी कार्यालय आने को कहा था।

ये भी पढ़ें-Ranchi Murder : Xtreme बार में डीजे की गोली मारकर हत्या, शराब के नशे में… 

टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने इससे पहले 24 मई को IAS अफसर मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया था।

हालांकि मनीष रंजन उस दिन पूछताछ में शामिल नहीं हो पाए थे। मनीष रंजन ने कर्मचारी के जरिये पत्र भेजकर ईडी से कुछ समय देने का आग्रह किया था।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img