रांची: 19 बालू घाटों के लिए आज टेंडर खोला गया है।
रांची के इन 18 बालू घाटों का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,जबकि एक ही बिडर होने के कारण एक टेडर रद्द कर दिया गया।
जिन 18 बालू घाटों का टेंडर फाइनल किया गया है उसमें ए कैटेगरी के 8 बालू घाट और कैटेगरी बी 11 बालू घाट सामिल है।
इस संबंध में झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड को जानकारी दे दी गई है। इसको लेकर आगे की कर्यवाही निगम ही करेगी