पाकिस्तान में आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

आतंकी हमला

Desk. खबर पाकिस्तान से है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम में आतंकी हमला हुआ है। इसमें 38 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाएं भी हैं। यह हमला तब हुआ, जब शिया मुसलमानों का काफिला पेशावर की ओर जा रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने वाहनों पर गोलीबारी कर दी। हाल के वर्षों में यह हमला इस क्षेत्र के सबसे घातक हमलों में से एक है।

पाकिस्तान में आतंकी हमला

हालांकि किसी ने हलमे की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रियों को लेकर कई वाहन एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने इस हमले की कड़ी निंदा की।

वहीं पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में कई घायल भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Share with family and friends: