श्रीनगर में आतंकवादी हमला, दो जवान शहीद, 12 घायल

Srinagar– जम्मू कश्मीर में सोमवार की शाम एक बड़े आतंकवादी हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल और 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गएं. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के जेवन पंथ चौक इलाके में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों की बस पर अचानक फायरिंग कर  इस घटना को अंजाम दिया. आतंकवादी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये थें. आतंकवादियों की संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली पाई है.  स्थानीय पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे इलाको को सील कर तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी गई है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार हमला पुलिस मुख्यालय से थोड़ी ही दूर पर हुई है. सभी घायलों को श्रीनगर के बादामी बाग स्थित सेना अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. आतंकवादी हमले के बाद नजदीकी हाई-वे पर यातायात को बंद कर दिया गया है.  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच हमले की जांच शुरू कर दी गयी है. इस बीच यह भी खबर आई है कि पुलिसकर्मयों की बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसके कारण जवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. बुलेट प्रूफ  होने की स्थिति में इस नुकसान से बचा जा सकता था.

इस आतंकवादी हमले पर जम्मू कश्मीर डीजीपी का कहना है कि ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है. सेना का  सर्च ऑपरेशन जारी है. बहुत जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. संभावना जताई जा रही है कि आतंकवादी अभी दूर नहीं जाकर कहीं पास में ही होंगे. इनका बच कर जाना मुश्किल है.

यहां यह बता दें कि शनिवार को ही बांदीपोरा में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थें, आतंकवादियों ने गुलशन चौक के पास पुलिस पर कायराना हमला किया था. उसके बाद इस घटना को अंजाम दे दिया गया. पुलिस और सेना के जवानों का भी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. शायद इसी बौखलाहट में इस प्रकार के कायराना आतंकवादी हमले किए जा रहे है.

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img