थावे शक्तिपीठ चोरी कांड का 40 दिन में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद
गोपालगंज : थावे के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मंदिर में 17 दिसंबर 2025 को हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश गोपालगंज पुलिस ने कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने थावे मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी साझा की।
मेहनत और तकनीकी अनुसंधान से पुलिस को मिली सफलता
उन्होंने बताया कि करीब 40 दिनों की लगातार मेहनत और तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोरी मामले में पहले भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी शरीफ साइन,चांद साइन पिता–गुलाब साइन, निवासी—नगर थाना क्षेत्र, गोपालगंज और एक महिला आरोपी शामिल है वही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चौथा आरोपी एयाज अली,सिवान जिला का रहने वाला बताया जा रहा है।
माता के श्रृंगार के सभी आभुषण बरामद
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि यह चोरी पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। अज्ञात नकाबपोश चोरों ने मंदिर के गृह–गृह में प्रवेश कर तिजोरी तोड़ी और मां दुर्गा के कीमती जेवर निकाल लिए थे। पुलिस की टीम ने निरंतर प्रयास कर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। बरामद किए गए सामान में, सोने का हार,सोने का नेकलेस,सोने का मुकुट,चांदी की छतरी,मंदिर की तिजोरी समीप शामिल है।
आरोपितों का होगा स्पीडी ट्रायल
उन्होंने कहा कि—“इस चोरी में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा, ताकि इन्हें जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके।” “जिस पुलिस टीम ने इस मामले के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।”
सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
चोरी की घटना के बाद से ही थावे मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, CCTV मॉनिटरिंग और रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिले को दी बड़ी सौगात, 391 करोड़ रुपये की लागत से 395 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights


