बोधगया : भगवान बुद्ध के ज्ञानस्थली बोधगया स्थित नामग्याल तिब्बत मोनेस्ट्री में बौद्ध धर्म और लंबियों के शीर्ष धर्मगुरु 14वें पावन दलाई लामा का 90 साल पूरे होने के उपलक्ष में समारोह पूर्वक केक काटकर मनाया गया। इस इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व जिलाधिकारी शशांक शुभंकर शामिल हुए। जन्मोत्सव तिब्बत मॉनेस्ट्री और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया।
इस खास मौके पर बोधगया स्थित विभिन्न देशी-विदेशी धर्मगुरु शामिल हुए
इस मौके पर बोधगया स्थित विभिन्न देशी-विदेशी धर्मगुरु शामिल हुए। बौद्ध मंत्र उच्चारण के साथ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शशांक शुभंकर तिब्बत मॉनेस्ट्री के धर्मगुरु आमची लामा वह आईबीसी के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से केक काटकर वह एक- दूसरे को खिलाकर हर्षोल्लास से मनाया। इसके पूर्व अहले सुबह मोनेस्ट्री में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की गई। पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जुलूस के शक्ल में धर्मगुरु महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा की।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : छात्र को थप्पड़ मारना शिक्षक को पड़ा महंगा, स्कूल में घुसकर परिजन ने लाठी-डंडे से कर दी पिटाई…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights