Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

कल से पूरे झारखंड में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होगा निम्न दबाव क्षेत्र

रांची: मौसम विभाग ने झारखंड के सभी जिलों में अगले कुछ दिनों तक दोपहर बाद वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र काफी सक्रिय हो जाएगा, जिसके प्रभाव से पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का दौर शुरू होगा।

फिलहाल राज्य में हो रही छिटपुट बारिश वज्रपात वाले बादलों के कारण हो रही है, लेकिन 13 अगस्त से बादल निचले स्तर तक पहुंच जाएंगे, जिससे तेज हवा के झोंके और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का भी अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी दोपहर बाद राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। रांची में प्रतिदिन बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश होगी। वहीं, सोमवार को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई।


131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe