बिहार: बुधवार दोपहर से गायब बाढ़ एनटीपीसी के दोनों बच्चों का शव मिलाने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई… आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 31 को जाम कर एनटीपीसी के लेबर गेट के पास शव को रखकर हंगामा किया। साथ ही साथ नटीपीसी प्रबंधन के विरुद्ध नारे भी लगाए। हंगामे को देखते हुए एनटीपीसी प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई । साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों को समझानया- बुझाया गया। जबकी NH31 पर यातायात व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई थी…घटना के संबंध में बताया जा रहा की। सहनौरा गांव के रविकांत सिंह के 10 वर्षीय पुत्र लल्लू और 8 वर्षीय पुत्र पल्लू दोनों बुधवार दोपहर से गायब थे। स्थानीय स्तर पर खोजबीन भी की गई। वही आज अहले सुबह दोनों बच्चे का शव एनटीपीसी के अर्ध निर्मित डैम से बरामद हुआ। आक्रोशित ग्रामीण सीधे तौर पर दोनों बच्चों की मौत के लिए एनटीपीसी प्रबंधन को जिम्मेवार ठहरा रही है। उनका कहना है कि बरसों से डैम का काम अधूरा पड़ा है। जिसके वजह से बराबर यहां कोई न कोई हादसा होता रहता है। एनटीपीसी प्रबंधन से बार-बार डैम को पूरा कराने का आग्रह किया गया है। पर आज तक डैम का काम अधूरा ही पड़ा हुआ है। हालांकी किसी तरह ग्रामीणों को समक्षा कर मामले को शांत करवाया गया।
प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित होगी एनटीपीसी बाढ़, अधिकारियों ने भेजा पत्र















