सारण: शादी हर लड़की और लड़के के लिए एक सपने की तरह है। लेकिन इस सपने में जब किसी प्रकार की खलल पड़ जाये तो बहुत कष्ट होता है। ऐसा ही कुछ हुआ चपर की वर्णिका के साथ। दरअसल छपरा की रहने वाली वर्णिका की शादी 9 दिसंबर को होनी है और वह अपनी शादी के लिए ख़ुशी ख़ुशी ट्रेन से अपने घर जा रही थी। ट्रेन से इसलिए कि वह चेन्नई के एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। ट्रेन में उसके साथ उसके मंगेतर आकाश भी थे।
वे चेन्नई से गंगा कावेरी से छपरा जा रहे थे लेकिन ट्रेन में उनके साथ एक खेला हो गया और उनका करीब पांच लाख का सामान चोरी हो गया। युवती ने बताया कि ट्रेन में कई तरह से पहले साजिश रची गई और अंत में उनके बैग से शादी के लिए ख़रीदे गए उनके और उनके मंगेतर के कपडे, जेवर और नकदी चोरी हो गई। चोरी के बाद उन्होंने रेलवे के पोर्टल पर शिकायत भी की लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो अंत में छपरा पहुंचने पर उन्होंने रेल थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
वर्णिका ने बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ चेन्नई से छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस से आ रहे थे। जब वे प्रयागराज और वाराणसी के बीच थे तो उनकी एसी 2 कोच में पहले तो सांप निकला और फिर अचानक से फायर अलार्म बजा और बोगी की सभी लाइट बंद हो गई। इस दौरान बोगी में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। दुबारा लाइट आने पर जब उन्होंने अपना सामान चेक किया तो उनके बैग से कपडे, जेवर और नकदी गायब मिले।
दोनों ने बताया कि उनके पास करीब पांच लाख रूपये का सामान था जो चोरों ने तरह तरह के कारनामे ट्रेन में कर उड़ा लिए। इसके बाद अब रेलवे की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है।
यह भी पढ़ें- Saran में पुलिस पर लाठी डंडे से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Train Train Train Train Train
Train
Highlights