तोड़ा डब्बा निकली “लैला”, झारखंड की “लैला” से बिहार हलकान
Nalanda– झारखंड की लैला से पूरा बिहार हलकान है. पुलिस डाल डाल तो लैला पात पात. पुलिस चाह कर भी इस लैला पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.
कहा जा सकता कि दूसरे अपराधों की ओर से नजर मोड़ बिहार सरकार की आधी पुलिस इसी लैला की खोज में जुटी हुई है. कभी इसकी आपूर्ति तरबूज के बोरे में की जाती है तो कभी मवेशियों का चारा ढोने वाले गाड़ियों से इसकी ढुलाई.
ताजा मामला नालंदा जिले के देवीसराय मोड़ की है, पुलिस अपने रुटीन चेक अप में थी. इसी बीच पुलिस की नजर फुटपाथ पर लगने वाले ठेले के नीचे रखे गए मोबिल के डब्बे पर पड़ी.
पुलिस ने जब इस डब्बे को तोड़ उसकी जांच की तो डब्बे से मोबिल के बदले में झारखंड की लैला निकली.
लैला के निकलते ही पुलिस के होश उड़ गए. आनन फानन में वरीय अधिकारियों को 290 बोतल लैला की बरामदगी की खबर भेजी गयी.
हम बता दें कि यह लैला और कुछ नहीं, झारखंड निर्मित एक देशी शराब है. शराबबंदी के बाद बिहार में इसकी डिमांड काफी बढ़ गयी है. शराब कारोबारी चोरी छिपे इसे झारखंड से मंगवाकर बिहार के कोने-कोने से धकेल रहे हैं.
Ranchi- झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को नहीं मिली राहत
Highlights