गुमला: जिले के बाईपास सड़क भ्रष्टाचार और प्रशासन के उदासीनता का शिकार हो गया है. बाईपास सड़क बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क में गड्ढे बन रहे है और किनारे में कटाव हो रहा है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता से सड़क की स्थिति बदतर होती जा रही है. जिसका परिणाम है कि सड़क में अभी जगह-जगह गड्ढे हो जा रहे हैं. साथ ही साथ सड़क के किनारों में जगह-जगह कटाव भी हो रहा है.
दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही
ऐसे में सड़क से आने जाने वाले गाड़ियों के लिए दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही है. कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. लेकिन इस बात को लेकर प्रशासन उदासीन है. ना ही सड़क का मरम्मती के लिए कोई कदम उठाते हुए दिखाई पड़ रहा है. न ही ठेकेदार के ऊपर किसी तरह की करवाई होती दिखाई दे रही है. ऐसे में बाईपास सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है.
रिपोर्टः अमित राज