बोकारो: बोकारो में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व्यक्ति की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना बोकारों के एनएच 23 पर उकरीद मोड़ के समीप की है जहां शनिवार की देर रात घर से लौटते हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान कोआपरेटिव कॉलोनी निवासी प्रभाष विश्वास के रूप में की गई।
मृतक की बहन ने बताया कि मृतक खराब ओवन को ठीक करवाने गये थे और जब वह वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार आगे चल एक कार के पीछे से टक्कर मार दी और वह ट्रक के नीचे घुस कर फंस गई जिससे कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिसकर्मियों ने बताया कि मृतक अपनी कार से कहीं जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने अपने से आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर की वजह से कार ट्रक के नीचे घुस कर फंस गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मैं Paper Leak नहीं, नॉर्मलाईजेशन की बात कर रहा हूं, नोटिस के सवाल पर गुरु रहमान ने कहा…
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट
Truck Truck Truck
Truck