धनबाद/निरसा : मंगलवार की अहले सुबह धनबाद से चिरकुंडा की ओर जा रही कार ने सड़क किनारे ब्रेकडाउन में खड़ी वोल्वो में जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवियाना मोड़ के समीप की है. जानकारी अनुसार कार में बौठे लोगों को गम्भीर चोटें आई है. घायल लोगों को इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा
धनबाद : CISF और ECL की टीम ने निरसा में की छापामारी, सौ टन कोयला जब्त