Ranchi : राजधानी रांची के सेल सिटी क्षेत्र में आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 12 बजे सेल सिटी परिसर में पार्क एक कार में अचानक धुआं उठने लगा, और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : बरकट्ठा में चोरों का तांडव! शादी में गया था परिवार, घर से लाखों के जेवर पर हाथ साफ…
Ranchi : शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार पूरी तरह बंद अवस्था में पार्क की गई थी और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अचानक उठती लपटों को देखकर परिसर में मौजूद लोग दहशत में आ गए और अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें- Ranchi Murder : डबल मर्डर से दहली रांची! गला रेतकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…

आग की उठती लपटों के बीच सेल सिटी में तैनात हाउस गार्डों ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए पाइप के जरिए पानी की टंकी से कनेक्शन जोड़ा और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि तमाम प्रयासों के बावजूद कार को नहीं बचाया जा सका। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई।
ये भी पढ़ें- Big Breaking : जर्सी नंबर 269 साइनिंग ऑफ! रोहित के बाद विराट कोहली ने कर दी टेस्ट से संन्यास की घोषणा…
दमकल की टीम ने कड़ी मशकक्त के बाद पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि घटना के समय कार के भीतर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
ये भी पढ़ें- Deoghar : शादी में गया था युवक अगले दिन जंगल में फंदे के सहारे लटका मिला शव, हत्या की आशंका…
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के कारण लगी हो सकती है, लेकिन स्पष्ट जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।