Friday, August 1, 2025

Related Posts

Ramgarh : सीसीएल कोलियरी गिद्दी में फैली अराजकता, पूरे कॉलोनी का काट दिया बिजली…

Ramgarh : जिले के सीसीएल परियोजना गिददी ‘ए’ कोलयरी के बिजली सब स्टेशन में शुक्रवार सुबह को उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब दो बिजली कर्मियों ने अराजकता फैलाते हुए मजदूर कॉलोनीयों की बिजली काट दिया गया. इसे लेकर बिजली विभाग के फोरमैन राजकुमार यादव ने गिद्दी पीओ को आवेदन देकर उचित कार्रवाई के संबंध में आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें- Sirmatoli Ramp Controversy : अबुआ सरकार नहीं, बबुआ सरकार है, सरना समाज की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-सीपी सिंह… 

Ramgarh : बाहरी आदमी बुलाकर गुंडई कराने का आरोप

पत्र में लिखा है कि फीटर हसेंद्र कुमार, उपेंद्र प्रसाद सुबह 6 बजे हाजिरी बनाकर पूरी तरह अराजकता का माहौल बनाया. बाहरी आदमी को बुलाकर लोड सिटिंग नहीं किया. फिर पूरे कॉलोनी का लाइन काट दिया. मैं लाइन देने का प्रयास कर रहा हूं. बाहरी आदमी बुलाकर गुंडई कर लाइन देने नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी हमले का समर्थन करना पड़ गया महंगा! आरोपी के परिवार का हुक्का पानी बंद… 

Ramgarh : घटना के जुटे लोग
Ramgarh : घटना के जुटे लोग

ये भी पढ़ें- Breaking : धनबाद के ओजोन गैलेरिया मॉल में व्यक्ति को सरेआम मारी गोली, मचा हड़कंप… 

गिद्दी मेनगेट का ट्रांसफार्मर गड़बड़ की सूचना मिलने पर ड्राम निकलवा कर काम करने जा रहा था तो बाहरी व्यक्तियों से मुझे जबरदस्ती रोक दिया गया. इसकी सूचना फोन द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. वहीं बिजली विभाग में अराजकता व पूरे क्षेत्र के कॉलोनी में बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bokaro Fire : रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग से मची खलबली, 15 दुकानें जलकर राख… 

बिजली सब स्टेशन के सामने जुटी लोगों की भीड़

गर्मी की तपिस बढ़ती जा रही है. कॉलोनी के लोग बिजली आने की इंतजार में है. समाचार लिखे जाने तक बिजली सब स्टेशन की गिद्दी ‘ए’ से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल नहीं हो पाई थी. बिजली सब स्टेशन के सामने भीड़ और लोगों में बगझक लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Band : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हजारीबाग में स्वत: बंद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के… 

इधर बताया जाता है कि फीटर हसेंद्र कुमार व कई बिजली कर्मियों ने बीते 17 मार्च को फौरमैन राजकुमार यादव के द्वारा दुर्व्यवहार करने संबंधी पत्र सीसीएल महाप्रबंधक अरगड्डा को लिखा था. कार्रवाई नहीं होने के कारण इस प्रकार के हालत सामने आई है.

रविकांत की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe