बोकारो : चास के तारानगर की निवासी शिवनाथ की पत्नी टीना देवी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. जिसको लेकर मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता के लिए ट्वीट किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए बोकारो के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपायुक्त के आदेश पर महिला की रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि महिला कई गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हैं, जिसका पैर भी टूटा है. उन्होंने बताया कि सीएम के ट्वीट के बाद महिला को सेक्टर 4 स्थित राजा ऑयल मिल के समीप एक झोपड़ी से अस्पताल लाया गया है. उन्होंने कहा कि उसे ऑपरेशन की जरूरत है जो बोकारो में सम्भव नहीं है, लेकिन महिला के पति इलाज के लिए बाहर जाने को तैयार नहीं है. बता दें की महिला के पति शिवनाथ ने बताया कि उनकी पत्नी की पैर टूटी हुई है, हजारों रुपए खर्च की जरूरत है जिसमें वह सक्षम नहीं है. टीना देवी के पति भीख मांग कर पत्नी की दवा और भोजन की व्यवस्था करने वाला लाचार और विवश है. ऐसी स्थिति में उसके साथ भीख मांगने के सिवा कोई चारा नहीं है. पति-पत्नी को सुनाई भी कम देती हैं, इसलिए सुनने वाला मशीन जिला प्रशासन से मांग किया है.
रिपोर्ट : चुमन
क्या रिमोट कन्ट्रोल मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन! कुणाल सारंगी का मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप