समस्तीपुर: बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए एक बैंक में घुस कर करीब 40 मिनट तक लूटपाट की। लूटपाट के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान में जुट गई है। घटना समस्तीपुर के काशीपुर में स्थित बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा की है। Bank Bank Bank Bank Bank
बताया जा रहा है कि बैंक में अचानक 8 से 9 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुसे और ग्राहक समेत बैंक के कर्मियों को गन पॉइंट पर ले लिया। अपराधियों ने करीब 15 लाख रूपये नकद और करीब पांच करोड़ रूपये मूल्य का सोना लूट कर मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गये। मामले में बैंक के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुसे और ग्राहकों समेत बैंक के कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और करीब 10 लाख रूपये नकद और पांच करोड़ का सोना लूट कर भाग निकले।
यह भी पढ़ें – Operation Sindoor: पाकिस्तान में घुस कर भारत ने 9 जगहों पर किया एयर स्ट्राइक
बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधी बैंक में करीब 40 से 45 मिनट तक तांडव मचाते रहे और अंत में ग्राहक समेत बैंककर्मियों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है। मामले में समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम को भेजा गया है। घटना के दौरान बैंक में गार्ड नहीं था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna Airport पर हाई अलर्ट, 4 विमान किये गए रद्द…
समस्तीपुर से आलोक कुमार की रिपोर्ट