Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

बदमाश ने दिनदहाड़े महिला के गले से छीन ली चेन, बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो…

दरभंगा: एक तरफ बिहार पुलिस अपराध नियंत्रण के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ़ बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में बिल्कुल भी कमी नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला है दरभंगा का जहां एक बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर उसके गले से चेन छीन लिया। घटना दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर नवटोल की है जहां मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही एक महिला के साथ बाइक सवार एक बदमाश ने छिनतई की। छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पीड़िता मनोरमा देवी ने बताया कि वह मॉर्निंग वाक कर लौट रही थी तभी एक बदमाश बाइक से पास आया और गले से सोने का चेन छीनने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने जब छिनतई का विरोध किया तो बदमाश ने मारपीट भी की। इस दौरान बदमाश का बाइक भी पलट गया लेकिन वह महिला को गिरा कर उसका चेन छीन मौके से आराम से फरार हो गया। महिला ने बताया कि बदमाश ने करीब 15 ग्राम के सोने का चेन छीन लिया।

यह भी पढ़ें – RJD का चरित्र हो रहा प्रमाणित, गुरु प्रकाश ने कहा भाई वीरेंद्र की बातें पड़ेंगी भारी…

इतना ही नहीं सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है कि बदमाश चेन छीनने के बाद भी कोई जल्दी में नहीं है बल्कि जब उसकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो वह पैरों से धक्का लगाते हुए बाइक वहां से लेकर आगे बढ़ रहा है जबकि महिला एक मकान के परिसर में घुस गई। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फूटेज की मदद से बदमाशों की पहचान में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   CM ने वाणावरक्षेत्र के विकास कार्य का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe