‘आसन्न में प्रचार के दौरान उमड़ा जनसैलाब से INDI गठबंधन की सताने लगी हार’

'आसन्न में प्रचार के दौरान उमड़ा जनसैलाब से INDI गठबंधन की सताने लगी हार'

मोतिहारी : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी लोकसभा चुनाव में आसन्न में चुनाव प्रचार के दौरान उमड़ा जनसैलाब से इंडिया गठबंधन की हार का भय सताने लगा है। डॉ. भट्ट ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हो या एनडीए के बड़े नेताओं का कार्यक्रम हो। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जनसभा हो अपार जनसैलाब देखने को मिल रहा है। यह लोकतंत्र के महापर्व के परिणाम के रूप में स्पष्ट रूप से शुभ संकेत है। जिससें विपक्ष भयभीत है।

डॉ. भट्ट ने कहा कि इंडिया गठबंधन दलों के बीच आपसी अंतर्कलह के कारण घमासान मचा हुआ है। इंडिया गठबंधन का कोई भी बड़ा नेता जब बिहार को पूरी तरह नकार दिया है चाहे वह कांग्रेस हो या वाम दल तो ऐसे में किस बात की लड़ाई है यह समझ से परे है। भट्ट ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि आखिर क्यों लगता है कि महागठबंधन भी कहीं भी बिहार में चुनावी लड़ाई में है। डॉ. भट्ट ने दावा किया है कि एनडीए गठबंधन बिहार में 40 के 40 सीटें भारी अंतर से जीतेगी और इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। आगामी चार जून को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तब इनकी जुबान बंद हो जाएंगी और पूरा इंडिया गठबंधन बेरोजगार हो जाएगा।

यह भी पढ़े : तेजस्वी पर चिराग का पलटवार, कहा- मेरे छोटे भाई हैं नादान, नहीं समझ पाते राजनीति

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: