धनबाद: कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने जातीय जनगणना की उठाई मांग
धनबाद : बिहार के बाद अब झारखंड में भी जातीय जनगणना की मांग उठने लगी है.
वैसे बिहार में तो इसकी मंजूरी मिल गई है,
लेकिन अब यहां के नेताओं ने भी जातीय जनगणना की मांग करने लगे है.
इसी मांग को लेकर रांची, धनबाद, बोकारो सहित प्रदेश के
सभी जिलों में कांग्रेस के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
इनलोगों का कहना है कि बिहार के तर्ज पर ही झारखंड में भी
जातीय जनगणना हो ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.
झारखंड के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जातीय जनगणना की मांग को लेकर
एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.
सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर ओबीसी मोर्चा कांग्रेस कमिटी के
द्वारा जातीय जनगणना मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया.
बिहार की तर्ज पर झारखंड में हो जनगणना
मौके पर मौजूद धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह ने
मीडिया को बताया कि बिहार की तरह झारखंड में भी जातीय जनगणना की मांग उठाई गई है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना की अनुमति दें और जाति जनगणना किया जाए.
पूरे झारखंड के सभी जिलों में कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना दे कर जाति जनगणना की आवाज राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में धनबाद कांग्रेस ओबीसी मोर्चा कमिटी के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर जाति जनगणना मांग को लेकर धरना दिया गया.
सभी जिलों में दिया गया धरना
धनबाद जिला ओबीसी मोर्चा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम रवानी ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर सभी जिलों में ओबीसी मोर्चा कांग्रेस कमेटी के द्वारा जातीय जनगणना मांग को लेकर धरना दिया गया. बिहार में सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर सभी जाति और धर्म के लोगों की गिनती कराने पर सहमति बनाई है.
इस पर होने वाले खर्च भी वहां की राज्य सरकार करेगी. झारखंड में भी जातीय जनगणना की जरूरत है और इसे नकारा नहीं जा सकता. झारखंड में पिछड़े वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की मांग जातीय आबादी के दावे के साथ सालों से उठती रही है.
बोकारो उपायुक्त कार्यालय के सामने कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना
जातिगत जनगणना की मांग अब जोर पकड़ने लगी है, कांग्रेस ओबीसी विभाग ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे. सभी ने एक स्वर से केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराकर ओबीसी, दलित, आदिवासियों समेत अन्य लोगों को लाभ पहुंचाने की मांग की.
बोकारो ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विभाग जातीय जनगणना को लेकर एक दिवसीय धरना देने का काम किया है. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार जाति जनगणना कर सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करें.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल/चुमन कुमार