Ranchi : नगड़ी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुई दर्दनाक हादसे में हुई मौत के बाद सरकार ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये हैं। सरकार ने घटना की प्रशासनिक जांच के आदेश दिये हैं। इसके लिए एक एसआईटी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिये गए हैं।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर घर पहुंची चैंपियन का कुछ ऐसे हुआ स्वागत…
Ranchi : चार सदस्यीय समिति करेगी मामले की जांच
ज़िला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा गठित जांच समिति मामले की जांच करेगी। चार सदस्यीय समिति घटना की जांच करेगी। इसके साथ ही घटनास्थल का भौतिक रूप से स्थलीय जांच करते हुए अविलंब जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
बताते चलें कि कल नगड़ी टोल प्लाजा के पास कल दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टोल प्लाजा का वाच टावर का हिस्सा टूटकर ऑटो में जा गिरा था। घटना में मौके पर ही 2 महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है जिसमें कई लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा के पास खूब हंगामा करते हुए सड़क जाम भी कर दिया था।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–