जिला प्रशासन ने मंदिर के इंक्रोचमेंट को कराया मुक्त, अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा हर्जाना

नालंदा : नालंदा जिला प्रशासन ने मंदिर के इंक्रोचमेंट को गुरुवार को मुक्त करा लिया है। मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़िया पोखर शेखाना मोहल्ला स्थित श्री देवी मां मंदिर न्यास समिति का है। जहां कुछ लोगों के द्वारा मंदिर के चार कट्ठा जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था। सदर सीओ धर्मेंद्र पंडित एवं नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह दलबल के साथ श्री देवी मां मंदिर न्यास समिति हड़िया पोखर शेखाना देवी स्थान पहुंचे, जहां मंदिर के अतिक्रमित भूमि को कर्मियों के सहयोग से मुक्त कराया गया।

सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा मंदिर की भूमि को एंक्रोचमेंट किया गया है। इसके आलोक में अतिक्रमण की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए पूर्व में सूचना दी गई थी कि जो भी एंक्रोचमेंट किया गया है उसे हटा लें बावजूद अतिक्रमणकारियों के द्वारा इसका पालन नहीं किया गया इसके बाद गुरुवार को नगर थाना की पुलिस के साथ उपस्थित होकर अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने में जो भी खर्च आया है। उसे अतिक्रमणकारियों के द्वारा ही वसूला जाएगा।

वहीं श्री देवी मां मंदिर न्यास समिति के सचिव पिंटू कुमार ने बताया कि यह मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पटना द्वारा निबंधित है। 2020 में ही इस मंदिर का निबंधन हो चुका है। चार साल पूर्व ही मंदिर की घेराबंदी के लिए न्यास बोर्ड में आवेदन दिया गया था। 2021 में मंदिर के भूमि की नापी हुई, जिसमें यह पता चला कि कुल आठ कट्ठा की जमीन पर चार कट्ठा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इसके बाद गुरुवार को नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण किया गया भूमि को मुक्त करा लिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इस मंदिर की घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू की जाए।

रजनीश किरण की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: