Desk. खबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से है। यहां एक महिला मरीज के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Highlights
महिला मरीज का रेप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले महिला मरीज को नशीला इंजेक्शन लगाया और उनका रेप किया, फिर यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाया। आरोपी ने कथित तौर पर वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया। साथ ही आरोप है कि डॉक्टर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 4 लाख रुपये भी वसूले।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब सामने आई, जब महिला ने अपने पति के साथ आरोपी डॉक्टर खिलाफ हसनाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर को उनके क्लिनिक-सह-निवास से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जांच चल रही है। महिला का गोपनीय बयान दर्ज किया गया है और आरोपी को अदालत में पेश किया जा चुका है।
बता दें कि, पिछले महीने ही पश्चिम बंगाल सरकार ने रेप के मामले में सर्वसम्मति से एक कड़े नए विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसमें बलात्कार और हत्या से जुड़े मामलों में मौत की सजा को अनिवार्य किया गया है। वहीं पीड़िता की पहचान उजागर करने पर तीन से पांच साल तक की जेल की सजा का प्रस्ताव किया गया है।