Patratu– पतरातू का खैरा मांझी द्वार के पीछे एक पाइपलोड ट्रेलर में अचानक से आग लग गयी. जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटे ट्रेलर को अपने चपेट में ले चुका था.
आग लगने की वजह की पत्ता नहीं चल पाया है, मामले की जानकारी मिलते ही अग्नि शमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर लगभग 42 एकड़ में पीवीयूएनएल भेल का काम चल रहा है. यहां से निर्मित लोहे का पाइप उड़िसा, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों में भेजा जाता है.
रिपोर्ट- मुकेश