मोतिहारी : मोतिहारी के सुगौली-मोतिहारी रेलमार्ग में स्टेशन से सटे पूरब केबिन के पास की फाटक रविवार 24 नवंबर 2024 की संध्या सात बजे से बंद कर दी जाएगी। इसकी जानकारी आईओडब्ल्यू कार्यालय के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मंजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से रविवार की संध्या सात बजे से राष्ट्रीय उच्च पथ की फाटक संख्या 175 और 175 वन हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के सुगौली-मोतिहारी और सुगौली-रक्सौल रेलमार्ग में यह दोनों फाटक रेल लाइन बनने के समय से चल रही थी। जिसे अब हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फाटक पर पिछले समय में ओवरब्रिज बन कर चालू हो गया है। जिससे आम लोगों को अब रोड ओवरब्रिज से आवागमन की सुविधा मिल गई है।
यह भी पढ़े : तेल टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट