लापता हुए व्यापारी, घर वालों ने जताई अनहोनी की आशंका

लापता हुए व्यापारी, घर वालों ने जताई अनहोनी की आशंका

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड कृष्ण मार्केट के मालिक आनंद कुमार 27 नवंबर को दोपहर घर से निकले लेकिन आज तक उनका कोई अता पता नहीं चला। जिससे परिवार के लोग चिन्तित हो चुके हैं। घर वाले अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। आनंद कुमार के बड़े भाई पूर्व मुखिया भी रहे हैं। उनके दूसरे बड़े भाई इंडस्ट्रियल हैं, यह लोग सुखी संपन्न परिवार से आते हैं। सभी का अपना अपना व्यवसाय है। इन लोगों की गोदाम, दुकानें और फैक्ट्री है।

बताया जाता है कि 27 तारीख को आनंद कुमार अपने घर से खाना खाकर निकले। बिना मोबाइल और गाड़ी लिए वह घर से पैदल ही निकल पड़े। आनंद कुमार को सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं लेकिन उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिससे परिवार के लोग चिंतित हैं। परिवार का कहना है कि कहीं बड़ी घटना न हो जाए। परिवार ने 28 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजन हर जगह अपने पहचान वालों के पास ढूढ़ लिए हैं लेकिन आनंद कुमार का कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं लोग भगवान से प्राथना कर रहे हैं कि वह घर सकुशल वापस आ जाएं।

आनंद कुार की पत्नी का कहना है कि प्रत्येक दिन की तरह 27 नवंबर को भी खाने के लिए हमने पूछा तो वह खाना नहीं खाए। फिर बाद में उन्होंने खाना खाया और कुछ देर बाद बिना बताएं कहीं चले गए। हम लोगों ने सोचा कि वह नीचे दुकान है वहां बैठे होंगे। सभी जगह हम लोगों ने खोजा शाम तक कोई पता नहीं चला। हम लोगों ने बहुत इंतजार किया उसके बाद परिजन से भी बातचीत की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पत्नी ने कहा कि हमलोगों ने अगमकुंआ थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पत्नी का कहना है कि इधर कुछ दिन से चिंता में रहते थे। बच्चों को स्कूल छोड़ने भी जाते थे, वह अपना सभी काम कर लेते थे।

यह भी देखें :

पत्नी ने बताया कि उनकी भाभी और भाई समेत सभी लोग काफी चिंता में है। सभी लोग अपने जान पहचान में हर जगह ढूढ़ने का काम कर रहे हैं लेकिन आनंद कुमार का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। वहीं उच्च अधिकारियों को भी इन लोगों ने सूचना दिया है। सभी जगह आनंद कुमार का फोटो फैला दिया गया है। आनंद को कही कोई रोक तो नहीं लिया है। परिवार के लोगों के दिमाग में कई तरह की बातें आ रही है। परिवार बार-बार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें सकुशल वापस ला दें। आनंद कुमार के दो पुत्र हैं दोनों अभी छोटे-छोटे हैं। बच्चे बार-बार पापा को ढूढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़े : पटना सिटी : कैफे रेस्टोरेंट में मारपीट व जमकर हंगामा

उमेश चौबे की रिपोर्ट

Share with family and friends: