गंगोत्री वाटर सप्लाई प्लांट के मालिक का खेत में पड़ा मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Gumla-शांति नगर निवासी और गंगोत्री वाटर सप्लाई प्लांट के मालिक 25 वर्षीय सत्यम साहू का

शव बेड़ो थाना क्षेत्र के गड़गाव गांव के पास एक खेत से बरामद हुआ है

. मृतक का स्विफ्ट डिजायर कार कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला.

मौके पर पहुंची पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है, लेकिन परिजन हत्या की आंशका जता रहे हैं.

साथ ही हत्या के पीछे गुमला जिले में पदस्थापित एक्साइज दरोगा सोनू कुमार का हाथ बता रहे हैं.

मृतक का शव गुमला पहुंचते ही परिजन शहीद चौक पर शव को रख कर प्रशासन और एक्साइज दरोगा

सोनू कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगें, परिजनों की मांग हत्या की उच्चस्तरीय जांच करवाने की है.

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने परिजनों को समझाने की कोशिश की और रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद

आलम से स्पीकर ऑन कर परिजनों की बात करवायी.

22Scope News

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा है  कि मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है,

जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मतृक के छोटा भाई शिवम साहू का कहना है कि मृतक सत्यम करीबन 6 बजे एक ठेकेदार काली सिंह को छोड़ने

के लिए रांची जाने के लिए निकला था,  रात बजे 10 बजे सत्यम ने मां को फोन कर खाना बनाने को कहा था.

लेकिन इसके बाद उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद परिजनों ने सत्यम की खोज शुरु की और आखिरकार

बेड़ो  पहुंचने पर देखा सड़क पर पुलिस खड़ी है, बाद में जानकारी मिली की सड़क के नीचे खेत में उसके

भाई की लाश  लाश पड़ी है.

छोटा भाई शिवम साहू का दावा है कि मृतक सत्यम का पैंट का बटन खुला  हुआ था, शरीर के कई हिस्सों

पर चोट के निशान थें. कार का सीसा और गेट बंद था, साथ ही भाई का जूता कहीं नहीं दिखा.

शिवम साहू और परिजन इसे सड़क हादसा नहीं मान कर साजिशन हत्या बता रहे हैं और पूरे मामले में गुमला

एक्साइज विभाग में कार्यरत दरोगा सोनू कुमार का हाथ बता रहें है. परिजनों का आरोप है कि दरोगा

सोनू कुमार उनके परिवार के पीछे पड़ा हुआ था. कई बार बगैर किसी वारंट के घर

में घूस कर जान मारने की धमकी भी  दे चुका है.

सड़क हादसे के थ्योरी को झूठलाते हुए शिवम का कहना है कि कहीं भी दुर्घटना होने पर  राहगीरों की भीड़ जुट जाती है,

लेकिन इस मामले में दुर्घटना स्थल पर पुलिस के सिवा कोई नहीं था. इसके साथ ही मृतक सत्यम रांची से लौट रहा

था और खुद ही कार चला रहा था.  लेकिन मृतक का  शव दाहिनी ओर नहीं गिर कर सड़क के बांयी ओर कैसे गिरा.

बताया जा रहा है कि मृतक सत्यम और उसके पिता रायजीत साहू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाना

में मामला दर्ज है. इस मामले में सत्यम फरार चल रहा था. जबकि सत्यम के पिता सदर थाना में सरेंडर कर चुके है.

बेटे की मौत के बाद सत्यम की मां एक्साइज दरोगा को जिम्मेवार ठहराते हुए इंसाफ की मांग कर रही है.

लेकिन इस बीच सोनू कुमार ने पूरे मामले में अपनी भूमिका को नकराते हुए इसे महज मनगढ़ंत कहानी  बताया है.

रिपोर्ट- रणधीर 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *