बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों का पांचवां बैच हुआ सेना में शामिल, पासिंग परेड के दौरान…

पटना: भारतीय सेना के बिहार रेजिमेंट में अग्निवीरों के पांचवें बैच ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर देश सेवा की शपथ ली। पास आउट परेड दानापुर के बिहार रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित किया गया जहां 547 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली और अपने कदमों की गूंज से बताया कि वे देश सेवा में हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

करीब 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद बिहार रेजिमेंट के अग्निवीरों को बिहार रेजिमेंटल सेंटर के लेफ्टिनेंट कर्नल सह दंडपाल अंकुर सिंह के नेतृत्व में चारों धर्मों के धर्मगुरुओं ने शपथ दिलाई जबकि इस एतिहासिक मौके की समीक्षा बिहार रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर कमलदीप जसपाल ने की। उन्होंने परेड की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा सैनिक आने वाले समय में भारत की सेना के रीढ़ बनेंगे।

LN Mishra 1 22Scope News

यह भी पढ़ें – बढ़ता जा रहा है ‘विश्वामित्र सेना’, राष्ट्रीय संयोजक ने कहा ‘हम सनातन के…’

उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को यह सम्मानित अवसर मिला है कि आप भारतीय सेना की वर्दी पहन कर मातृभूमि की सेवा करने जा रहे हैं। इस वर्दी की गरिमा बनाये रखना आपका पहला कर्तव्य है। इस अवसर पर सभी अग्निवीरों के परिजन भी मौजूद थे जो अपने बेटे पर गर्व से फूले नहीं समा रहे थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  मैं बिहार के 243 सीटों पर लडूंगा चुनाव, चिराग ने कहा ‘बिहार बनाऊंगा देश का नंबर 1 राज्य’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img