भोजपुर: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को आरा से बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। चिराग ने आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने बिहार में चुनाव लड़ने की बात भी की और कहा कि हाँ मैं चुनाव लडूंगा और बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा। मुझे मेरे अपनों ने ही घर और पार्टी से बाहर किया लेकिन बिहार की सारी जनता मेरा परिवार है। मैं अपनों की खातिर चुनाव लडूंगा।
मेरा संकल्प है कि मैं बिहार को देश का नंबर 1 राज्य बनाऊंगा। जब तक मैं बिहार को विकसित राज्य नहीं बना लेता तब तक मैं चैन से नहीं बैठने वाला हूं। मैं बिहार विधानसभा चुनाव कहां से लडूं यह आप सब को तय करना है। मैं बिहार से चुनाव लड़ने का फैसला भी आप सभी पर छोड़ता हूं। विपक्ष के नेता भूल गए हैं कि मैं एक शेर का बेटा हूं और हमेशा मुद्दे की बात करता हूं। मेरा वादा है कि मैं बिहार को आगे ले कर जाऊंगा। मेरा एक ही लक्ष्य है विकसित बिहार, ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने अपने ही कार्यकर्ताओं पर किया संदेह, चुनाव आयोग के जवाब के बाद साध ली चुप्पी
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार अपने मतदाताओं के बीच जा रही हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश भी कर रही है। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) ने आरा से चुनावी शंखनाद किया है। उन्होंने आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में नव संकल्प महासभा को संबोधित किया। इस महासभा में भोजपुर, पटना के साथ ही बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर से कार्यकर्ता आरा पहुंचे थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- …तो बॉर्डर एरिया में हो जायेगा शिक्षकों का ट्रांसफर, ACS ने अधिकारियों को भी चेताया…