रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार इलाके के एक 15 मंजिला इमारत से लड़की ने छलांग लगा दी, जिससे लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई करती थी. मृतक लड़की नाम विनीता कुमारी जो बरियातू की रहने वाली है. वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यह इमारत फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन है. यह लालपुर के सब्जी बाजार इलाके के बीच में है. बिल्डिंग में काम कर रहे स्थानीय लोगों की माने तो इमारत से लड़की ने छलांग लगायी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना लालपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
रिपोर्ट-मदन सिंह