Supaul– 28 जनवरी को मनचले युवक की गोलीबारी से घायल 15 वर्षीय गुड्डी मंगलवार को इंटर की परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा केन्द्र पहुंची. युवती के परीक्षा केन्द्र पहुंचने पर लोगों की भीड़ जुट गयी, लोग बाग उसकी हिम्मत की तारीफ और हौसला अफजाई करने लगे .
बता दें कि गुड्डी जब साइकिल पर सवार होकर जगदीश मंडल इंटर कॉलेज जा रही थी तब पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली-रतौली सड़क एक मनचले युवक ने गाली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. गोली गुड्डी के पीठ में लगी थी. जिसे चिकित्सकों ने निकाल दिया है, लेकिन जख्म अभी भी हरे हैं. लेकिन इस सदमे से उबर कर अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहती है. यही कारण है कि वह परीक्षा में शामिल होने पहुंची.
गुड्डी ने कहा है कि गोली उसके पीठ में लगी थी, लेकिन चिकित्सकों ने गोली निकाल दिया है. यदि वह परीक्षा में शामिल नहीं होती तो एक साल बर्बाद हो जाता और वह इससे बचना चाहती थी, वह किसी भी कीमत पर अपनी पढ़ाई को बाधित नहीं करना चाहती थी.
मनचले की पहचान मुकेश यादव के रुप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन चार दिनों के बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक मामला एकतरफ प्रेम प्रसंग का हैं.
रिपोर्टर -शक्ति